Tata Punch EV Launched in India: 315 से 421Km का माइलेज

Tata Punch EV Launched in India : जैसे की हमको पता है भारतीय बाजार में EV Cars का सबसे ज्‍यादा बाजार शेअर बध रहा है. यही बात को ध्यान में रखते हुये टाटा मोटर्स ने उनकी TATA PUNCH EV मार्केट में लॉन्च करना जा रहा है.
2023 में TATA MOTORS की पहले से ही कुछ EV Cars बाजार मे उपलब्ध हैं.

TATA MOTORS की कुछ EV Cars बाजार में उपलब्ध है परंतू कॉम्पॅक्ट एसव्ही मार्केट का नजरिया देखते हुए टाटा मोटर्स ने TATA PUNCH को ईव्ही रुप में लाने की सोच थी.
2024 में टाटा मोटर्स अपने TATA PUNCH को EV के फॉर्म में लाँच करना वाली है अभी तक डेट फायनल नहीं हुई है जल्दी हमको पता चल जाएगा.

TATA Punch EV Price

Accordingly Tata Motor की हम को पता है टाटा मोटर्स अपनी कर की किमत बहुत ही काम रखती है और Build Quality बहुत ही अच्छी रखते है.
TATA PUNCH की क़ीमत लगबग 11 लाख से 16 लाख तक रह सकती है. 

TATA Punch EV Mileage

टाटा पंच की 1 टाइम बॅटरी चार्ज में लगभाग 315 से 421 Km तक रेंज जा सकती है.
बॅटरी की क्षमता 25 ते 35 किलोवॅट प्रति तास के हिसाब से रहाने वाली है

TATA Punch EV Features

चलो दोस्तो जानते हैं TATA PUNCH की features

टाटा पंच ईवी में 1 इलेक्ट्रिक इंजन ऑफर पर है। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. Also पंच ईवी 5 सीटर है और इसकी लंबाई 3857, चौड़ाई 1742 और व्हीलबेस 2445 है।

Charging Time6.5Hrs
Max Power (bhp@rpm)120.69bhp
Seating Capacity5
Battery Capacity35 kWh
Boot Space (Litres)366
Body TypeSUV
Ground Clearance Unladen (mm)190
Acceleration 0-60kmph9.5
Front SuspensionIndependent, Lower Wishbone, McPherson Strut with Coil Spring
Rear SuspensionSemi-independent Twist Beam With Coil Spring
No. of Airbags6
Blind Spot MonitorYes
Max Torque190Nm

TATA Punch EV Interior

काफी सालो पहले से टाटा मोटर्स ने अपने सभी गाडियोमे Interior काफी अच्छी तरीकियोसे बदला है. अभी अगर देखा जाये तो टाटा के सभी कार में बहुत ही अच्छा इंटीरियर देखने के लिए मिलेगा. अभी टाटा पंच में हामो Display Screen देखने के लिए मिलजायेगा.

Tata Punch EV Interior

TATA Punch EV Exterior

टाटा पंच के Exterior में भी बहुत कुछ बदलाव देखने के लिए मिल रहे है। जसिकी Mini Harriar जैसा पंच का लुक है.

TATA Punch EV Body

इस कार की बॉडी इतनी अच्छी है की टाटा पंच को 5 Star safety रेटिंग मिल गई है.

TATA Punch EV Competitor

इस कार के कई सारे कॉम्पिटिटर में है जैसे कि

1 thought on “Tata Punch EV Launched in India: 315 से 421Km का माइलेज”

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !